रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) मीना शर्मा ने ठुकराल की माता से मांगी माफी सब कुछ कहा लेकिन देहरादून और दिल्ली की यात्रा पर कुछ नहीं बोली के शर्मा के पास मौजूद हैं,हा इतना जरूर हुआ कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश छिमवाल ने जब मीना शर्मा से पूछा कि वे किसके इशारे पर दौड़ रही है।
तो मीना शर्मा ने इस बात की पत्रकारों से तफ्तीश करने की बात कही लेकिन उन्होंने खुल कर कुछ भी नहीं बताया, सवाल यह है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अपने साथ बताने वाली मीना शर्मा अपने नेताओं की साथ हुई चर्चा का जिक्र करने से आखिर क्यों बच रही है।
यह सवाल यह है कि क्या मीना शर्मा आला कांग्रेसी नेताओं के दबाव में आ गयी है ये उन्हें कन्ट्रोल करने वाला रिमोट किसी ओर के हाथ में है, मीना शर्मा बीते दिनों से दिल्ली और देहरादून में डेरा डाली हुई थी।
लेकिन इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से क्या बातचीत की इस पर उन्होंने रोशनी नहीं डाली फिलहाल हम कल सुबह उनसे इस मामले पर गंभीरता से चर्चा करेंगे।