हरिद्वार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की प्रभारी बनी मीना शर्मा

ख़बर शेयर करे -

 रुद्रपुर-उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा को हरिद्वार शहर और हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। इधर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला द्वारा जारी सूची में मीना शर्मा को हरिद्वार शहर और हरिद्वार ग्रामीण का महिला कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। इधर मीना शर्मा ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर 2 दिन के लिए हरिद्वार जाएंगी, जहां वह जिला एवं महानगर महिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगी,और लोकसभा चुनाव में महिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर चर्चा करेंगी। मीना शर्मा ने कहा कि उनका प्रयास है कि वह महिलाओं को सक्रिय करेगी, और उनमें ऊर्जा का संचार कर लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेंगी, मीना शर्मा ने कहा कि महिला कांग्रेस की प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर से लेकर चुनाव प्रचार की कमान स्वयं अपने हाथों में लेगी। और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह नैनीताल,उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए वह कठिन से कठिन मेहनत करेंगी,वह रुद्रपुर विधानसभा में रात दिन कार्य करेंगी, और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी ।

संवाददाता-शम्मी मेहर की रिपोर्ट की रिपोर्ट

 


ख़बर शेयर करे -