रुद्रपुर – विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, शहर के गांधी पार्क में रावण और प्रभू राम के बीच भयंकर युद्ध हुआ लेकिन रावण पर हर वार असफल होने के बाद विभीषण ने प्रभू राम को बताया कि भगवान आप रावण की नबी पर वार कीजिए क्योंकि रावण ने अमृत पी रखा है जिसके बाद प्रभू राम ने रावण की नबी पर तीर चलाया और रावण मृत्यु लोक को प्राप्त हो गया।
इसके बाद गांधी पार्क में मेघनाद कुम्भ कर्ण और रावण के पुतले का दहन किया गया,इस दौरान अताशबाजी से आकाश रोशनी से जगमगा उठा, असत्य पर सत्य की विजयी हुई,प्रभू राम ने विभीषण को लंका का राजपाट सौंपा और अयोध्या लौट आए जहां उनका राजतिलक किया गया और उन्हें अयोध्या का राजा बनाया गया,शहर के गांधी पार्क में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था।
एस पी सिटी मनोज कत्याल ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई थी, रुद्रपुर कोतवाली मनोज रतूड़ी सहित दर्जनों उपनिरीक्षकों सहित भारी संख्या में महिला सिपाहियों को तैनात किया गया था, कार्यक्रम में शहर विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा,पवन अग्रवाल,नरेश शर्मा,
विजय अरोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,एस पी सिटी मनोज कत्याल, और सनातन युवा मंच के पदाधिकारी मौजूद थे, वहीं जोकरों की भूमिका में रामकृष्ण कानौजिया, गुरमीत सिंह गोगी, इदरीस अहमद गोला नजर आए जिन्होंने दर्शकों को जमकर हंसाया और लोटपोट कर दिया।
एम सलीम खान ब्यूरो