रुद्रपुर – जिले में एक बाद एक गुमशुदा हो रहे मासूम बच्चों को लेकर आज विभिन्न राजनीतिक सामाजिक धार्मिक और श्रमिक संगठनों के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दिवसीय धरना दिया,इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाएं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोतले हुए जमकर नारेबाजी की गई, सुबह 10 बजे से यह धरना शाम पांच बजे तक जारी रहा, धरना स्थल पर प्रभारी जिलाधिकारी श्रीमती अमृता शर्मा ज्ञापन लेने पहुंचे, वक्ताओं ने कहा कि जिले में एक बाद एक बाद गुमशुदा हो रहे मासूम बच्चों को लेकर दहशत का माहौल है मासूम बच्चों के परिजन अपने बच्चों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर हो गए हैं। कहा गया कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर की आदर्श कालोनी से करीब डेढ़ माह से लापता मासूम हमजा बेग का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाईं है। जबकि इस मामले में दर्जनों बार पुलिस प्रशासन से कारवाई की गुहार लगा जा चुकीं हैं,सारी व्यवस्थाएं होने के बावजूद भी पुलिस की हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगीं हैं।
कहा गया कि जिले के सितारगंज और बाजपुर से भी बच्चों के गुमशुदा होने की खबरें मिल रही है, वक्ताओं ने कहा कि आखिर पुलिस प्रशासन किस बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है, आखिर लापता मासूम बच्चे हैं कहा क्या किसी ने उनका अपहरण कर लिया या इसके पीछे किसी शातिर गैंग का हाथ है,या फिर किसी मानव तस्कर गिरोह की भूमिका है, वक्ताओं के सवालों का किसी भी आला अधिकारी के कोई सटीक जवाब नहीं था,
जिसके बाद देर शाम दर्जनों लोग जिलाअधिकारी उदयराज सिंह के आफिस जा पहुंचे और उनसे गुमशुदा बच्चों की खोजबीन के लिए सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा,इसी बीच जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी,एस पी सिटी मनोज कत्याल,एस पी क्राइम चन्देशेखर घोडके भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने इस मामले में पुलिस कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए बताया कि हमजा बेग की खोजबीन के लिए पुलिस सहित एस ओ जी की चार टीमों का गठन किया गया है जो हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है,
वहीं जिलाधिकारी ने एस पी सिटी मनोज कत्याल को इस मामले में गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोगों के पास जो भी साक्ष्य मुहैया है उन्हें पुलिस को उपलब्ध करा दे,इस मामले में पुलिस प्रशासन बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता से जांच करने में जुटी हुई है।
और जल्द ही कोई निर्णय सामने आ जाएगा,इस दौरान मासूम हमजा बेग के मां ने झोली फैलाकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से अपने जिगर के टुकड़े को ढूंढने की गुहार लगाई, हमजा बेग की मांगे पूरे धरने में लाल लाल आंसूओं से बिलखति रही, धरने में शामिल हर शख्स की आंखें नम हो गई, स्वयं मीडिया कर्मी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए,इस दौरान समाजसेवी सतपाल ठुकराल,
पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, सीएनजी आटो यूनियन के संयोजक सुब्रत विश्वास, एडवोकेट संजय आईस, फ़ैज़ खान, इरशाद अहमद संभावित पार्षद फरमान, भाईचारा एकता मंच के के पी गंगवार, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, पूर्व पार्षद बब्बू सागर, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, नाजिम रजा,शावेद पाशा, शबनम, अफरोज, फ़ूल,कमर जहां,फरीद अहमद, शन्नू,जरीफ उर्फ शन्नू, परवेज वारसी,गुफशा,फूल जहां,अरुना,विबृबो,
मुस्कान,सायरा, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के फरीद अहमद मसूरी,, फ़ैज़ राज खान,रिहान खान, अम्बेडकर युवा मंच के दीपक सागर, एडवोकेट सुशील कुमार,इकराम अली,कामरान अली, मारुफ़,मोमिस,कलीम अहमद,सहाब राजा, भाजपा अल्पसंख्यक के परवेज़ खान, पूर्व सपा नेता मजहर रिज़वी, पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा,फैसल खान,शेजू,शेजी, महफूज खा, सुनीता विलियम्स, रंगरेज सिंह,सामजसेविका अंजुम खान, सामिया खान, बारिश खान,जय प्रसाद यादव,वेभव पांडे,अली हैदर, जाकिर खान, बाबू खान, यमन शर्मा,जनकी सिंह,
प्रदीप कुमार, सुमित सचदेवा, चांदनी, डॉ अजहर खान, सद्दाम अन्सारी,सत्यप्रकाश सिंह,अलीम हैदर, खुशी सन्धू, हरप्रीत सिंह, अज्जू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।