
हल्द्वानी – राजेंद्र नगर राजपुरा में नाले के चौड़ीकरण के लिए नाम चिह्नित करने के विरोध में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने युवा नेता हेमंत साहू और पार्षद प्रीति आर्या के नेतृत्व में राजपुरा से रैली निकालकर एसडीएम कोर्ट पहुँचे जहाँ उन्होंने नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया।
युवा नेता हेमंत साहू ने कहा कि राजेंद्र नगर राजपुरा एक मलिन बस्ती क्षेत्र है और इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गरीब मजदूर और अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। नाले के चौड़ीकरण के नाम पर लाल निशान लगाकर लोगों के मकान तोड़ने की बात कही गई है जो बेहद दुखद है। स्थानीय लोग भय के साये में जी रहे हैं। साहू ने चेतावनी दी कि अगर किसी के मकान की एक ईंट भी तोड़ने की कोशिश की गई, चाहे इसके लिए हमें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे।
पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि 1930 के पुराने नक्शे के आधार पर आज के मकानों पर कार्रवाई पूरी तरह से गलत है। ऐसी कार्रवाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन-प्रशासन को मानवता को ध्यान में रखते हुए तुरन्त मकान तोड़ने की कार्रवाई रोकनी चाहिए।
प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। विरोध प्रदर्शन में रेखा देवी, सरोज गोपाल गुप्ता, पंकज बाल्मीकि, सोमा कश्यप, चंद्रा देवी, अनमोल गुप्ता, मोनी शर्मा, भावना आर्य, कुसुम, लता, बीना कश्यप, बबीता देवी, उर्मीला देवी, गंगा राम, कांति सरूप, भगवती देवी, हरि प्रसाद मुन्ना लाल, जशोदा देवी, मीना देवी, किरण आर्य, पनीरम, पुष्पा देवी, ममता आर्य, नंदन सिंह, भीम सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

