सना कुरैशी उर्फ नेहा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – सना कुरैशी उर्फ नेहा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन भेजा गया। इस ज्ञापन में डीजीपी उत्तर प्रदेश को बताया गया है कि 27 म ई 2025 को गांव गढ़ी थाना काठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की तहसील काठ में दहेज लोभी ससुरालियों ने सना उर्फ नेहा की रस्सी से गला घोटकर कर हत्या कर दी थी।

हत्याकांड का मुख्य आरोपी डॉक्टर जाहिद उसकी पत्नी शबाना,साजिद उसकी पत्नी राजदा मुशाहिद उसकी पत्नी रिहाना खालिद और 04 सगे भाई पुत्र नसीम अहमद उर्फ लड्डन जो एक ही मकान में एक साथ रहते हैं उनके द्वारा षड्यंत्र कर एक राय होकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जियाउद्दीन कुरैशी की पुत्री सना उर्फ नेहा की दहेज के चलते हत्या कर दी गई थी।

हत्यारोपियों की आज तक पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है जबकि मृतका नेहा के पिता जियाउद्दीन कुरैशी को लगातार इस मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है हत्याकांड में शामिल आरोपियों से जियाउद्दीन कुरैशी को लगातार जान से मारने की धकिया दी जा रही है और उन्हें खतरा बना हुआ है।

इस मामले के विवेचक क्षेत्रीय अधिकारी काठ द्वारा आरोपियों को गिरफतार न किए जाना उत्तर प्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के उच्च पुलिस अफसरों से मांग की गई भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलंद इकबाल जनता के बीच कायम रहे।

और आम जनता का पुलिस पर भरोसा कायम रहे इसके लिए इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बता दें जियाउद्दीन कुरैशी, एडीजी बरेली, डीआईजी मुरादाबाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों से मिलकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

See also  डीएम वंदना ने भवाली का किया पैदल भ्रमण, जनता ने सराहा दुकानों पर साइन बोर्ड और पहाड़ी रंगों से मिलेगी नगर की नई पहचान

ख़बर शेयर करे -