भीमताल विधानसभा में बाघ का आतंक, प्राइवेट शिकारी तैनात करने की मांग को लेकर जनता दरबार में सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करे -

बाघ के हमलों से दहशत, कल तक कार्रवाई नहीं तो महिलाओं के साथ धरना—हरीश पनेरु की चेतावनी

भीमतल – ओखलकाण्डा विकासखण्ड के पतलोट में आयोजित जनता दरबार शिविर में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बाघ के बढ़ते हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने ग्रामीण जनता के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी धारी को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में बाघ के आतंक से निजात दिलाने के लिए प्राइवेट शिकारी हायर कर बाघ को मारने की तत्काल कार्रवाई की मांग की।

हरीश पनेरु ने चेतावनी दी कि यदि कल तक तल्ली दिनी देनी और किटौड़ा (चमोली) क्षेत्र में प्राइवेट शिकारी तैनात नहीं किए गए, तो कालागर गलनी के पास महिलाओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।

उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों के चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बाघ को पकड़कर या मारकर क्षेत्र से हटाया नहीं जाता, तब तक दहशत समाप्त नहीं हो सकती।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी धारी श्री अंशुल भट्ट ने तत्काल फोन के माध्यम से प्रभागीय वन अधिकारी एवं जिलाधिकारी नैनीताल को अवगत कराया और निर्देशित किया कि किसी भी हाल में कल तक क्षेत्र में प्राइवेट शिकारी तैनात किए जाएं, ताकि जनता को आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े।

ग्रामीणों का आरोप है कि तल्ली दिनी देनी एवं किटौड़ा चमोली क्षेत्रों में अब तक वन विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा की गई घोषणाएं केवल आश्वासन तक सीमित रहीं, जिससे जनता का विश्वास लगातार टूटता जा रहा है। लोगों का कहना है कि घटनाओं के बाद मौके पर पहुंचकर केवल सांत्वना और आश्वासन दिए जाते हैं, जबकि ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

See also  लम्बाखेड़ा में नगर निगम स्थापित करेगा मृत पशु निस्तारण प्लांट,प्लांट लगाने के लिए नगर निगम को मिली ढाई एकड़ भूमि

ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो उग्र आंदोलन के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।


ख़बर शेयर करे -