हल्द्वानी-मूल निवास 1950 और भू कानून को लेकर 6 जनवरी को दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडी हल्ला बोलेंगे पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने यह जानकारी देते हुए कहा दिल्ली स्टेट उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय के बाहर 2 घंटे का धरना प्रदर्शन होगा जिसमें पहाड़ी आर्मी संगठन के पदाधिकारी भी धरना प्रदर्शन में शिरकत करने दिल्ली जा रहे हैं देहरादून में महारैली के बाद लगातार मूल निवास पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है हरीश रावत ने कहा दिल्ली में आयोजित इस बैठक में प्रवासी बड़ी संख्या में भागीदारी करने जा रहे हैं उनके ही समर्थन में दिल्ली में यह कार्यक्रम रखा गया है । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड एकता मंच और उत्तराखंड चिंतन संस्था ने 6 फरवरी को जंतर मंतर चौक पर धरने में बैठने का ऐलान किया है आंदोलनकारी संगठन मूल निवास भू कानून व उत्तराखंड के संपूर्ण क्षेत्र में संविधान की पांचवी अनुसूची लागू करने की मांग कर रहे हैं इन संगठनों का मानना है अगर ऐसा होता है तो राज्य के पर्वतीय क्षेत्र को ट्राइबल स्टेट की भांति शिक्षा और सरकारी नौकरी में अतिरिक्त लाभ मिलेगा नदियों जंगलों और पहाड़ पर स्थानीय लोगों का हक होगा पर्वती क्षेत्र के राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अलग से फंड मिलेगा अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत महिलाओं को ज्यादा कानूनी सुरक्षा मिलेगी भाषा और संस्कृति का संरक्षण होगा हरीश रावत ने कहा दिल्ली में बसे लाखों प्रवासियों को हम मूल निवास 1950 आंदोलन के साथ जोड़ेंगे और अन्य राज्यों में भी यह अभियान चलाया जायेगा।