रुद्रपुर में मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, लापरवाही पर नाराज़गी जताई – पूर्ति अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – माननीय मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग श्री गणेश जोशी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुँचे। जहाँ उन्होंने एपीजे सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

माननीय मंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को आरओबी काशीपुर के सभी कार्यों को संबंधित विभागों से समन्वय बना कर शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि महाराणा प्रताप चौक, काशीपुर से रामनगर जाने वाली सड़क एवं अन्य जो भी मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चूके है उन्हें मानसून के पश्चात तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि एन एच एवं लोनिवि के कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करें ताकि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो सके।

माननीय मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक स्थानों विशेष कर विद्यालयों के आस पास किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो इसके दृष्टिगत लटकती या झूलती तारों को तत्काल सुधारें। श्री जोशी ने विकास प्राधिकरण की प्रस्ताव में जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।

मा0 मंत्री ने भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम को निर्देश दिए कि पाईप लाईन बिछाने एवं सड़के आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दें की कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

See also  हल्द्वानी_भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में किया गया डोर टू डोर जनसंपर्क

मा0 मंत्री श्री जोशी ने प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चंद तिवारी के बैठक में उपस्थित न होने के कारण एक दिन का वेतन काटने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी मनरेगा के अंतर्गत होने वाले भुगतान को समयानुसार कराना सुनिश्चित करायें।

श्री जोशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में वर्षकाल में हुई खराब सड़कों को मानसून काल समाप्त होते ही तत्काल सुधार कार्यों को प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें एवं कार्यों की वीडियोग्राफी कराकर दिखाए। इसी के साथ माननीय मंत्री ने उद्यान, अमृत सरोवर, जल संस्थान सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, तिलक राज बेहड़, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, डीएसटीओ नफील जमील, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं आने जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करे -