नाबालिग छात्रा को इश्क को झांसा देकर किया दुष्कर्म गर्भवती होने पर खुला राज पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – जिले के हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी इलाके में एक 20 वर्ष के युवक ने कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा को अपने इश्क के झासे में लेकर एक बार नहीं बल्कि कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद युवक हल्द्वानी से दिल्ली फरार हो गया, नाबालिग की मां ने जब छात्रा के गर्भवती की बात मालूम हुई तो मां छात्रा पर गर्भपात कराने का दबाव डालने लगी।

जिस पर छात्रा घर से भागकर दिल्ली जा पहुंची, मां ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी, वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक और छात्रा को हल्द्वानी बुला लिया, आरोपी युवक को टांसपोर्ट पुलिस चौकी क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने नाबालिग किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई, वहीं किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक हरिपुर शिवदत्त बरेली रोड़ के रहने वाले संजय पाल उम्र 20 पुत्र रामस्वरूप टांसपोर्ट नगर में अपने संबंधी की मुर्गे की दुकान पर नौकरी किया करता है और वही रहता है उसके नजदीक में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी और उसके परिवार भी रहता है युवक ने कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा को प्यार के झासे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए,जब इसकी भनक छात्रा की मां को गयी, मां ने किशोरी का मोबाइल का सिम कार्ड तोड़ दिया और मोबाइल फोन छीन लिया और इस मामले की शिकायत युवक के रिश्तेदारों की युवक के रिश्तेदारों ने करीब दो महीने पहले उसे दिल्ली में काम करने भेज दिया।

इस बीच भी छात्रा अपने पिता के मोबाइल फोन से नजर बचा कर युवक से बातचीत करती रही वहीं जब मां को शक हुआ तो उन्होंने उसक़ी मेडिकल जांच कराई तो पता चला कि किशोरी दो माह के पेट से है जिसके बाद मां ने किशोरी पर गर्भपात कराने का दबाव डाला तो किशोरी दिल्ली भाग गयी और अपने प्रेमी युवक संजय पाल के पास जा पहुंची तब इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को फोन कर दिल्ली से हल्द्वानी बुलाया।

युवक जैसे ही किशोरी के साथ हल्द्वानी पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जिसके बाद उसके गर्भवती होने की बात सामने आई, शहर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई गई है और उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा किया और युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ‌।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -