मिशन नयी सोच नया प्रयास और सुरक्षित समाज की तर्ज पर काम करेगी कुमाऊं पुलिस – आई जी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल

ख़बर शेयर करे -

  • आई जी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया

नैनीताल – (एम सलीम खान संवाददाता) कुमाऊं परिक्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली एवं व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने नयी पहल की है उन्होंने मिशन नव शिखर नयी ऊंचाई की ओर एक ठोस अभियान शुरू करने का संकल्प लिया है, इस बड़े अभियान के तहत कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के जिला प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अलग-अलग मामलों पर अध्ययन, विश्लेषण और प्रभावी कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, पुलिस अधिकारी अपने अध्ययन के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के साथ ही आवश्यकता होने पर दूसरे प्रदेशों से भी आंकड़े और सूचना हासिल कर सकेंगे और अगर किसी प्रदेश व केन्द्रीय ऐजसी द्वारा किए गए नवाचारों का अध्ययन आवश्यक होगा तो अधिकारी वहां जाकर संबंधित सुझावों पर कार्य योजना में शामिल हो सकेंगे, सभी पुलिस अफसरों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों की प्रगति की समीक्षा बैठक माह अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगी, जिसके बाद माह अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में विस्तृत कार्ययोजना का लेखा जोखा कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी अधिकारियों के सामने पेश किया जाएगा जिन पर नये विचारों और सुझावों को भी हासिल किया जा सकेगा, अंतिम रूप से तैयार कार्य योजना को एकीकृत प्रस्ताव के तौर में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को विचार विमर्श के लिए भेजा जाएगा।

मिशन नया शिखर – श्री कैंची धाम में सुगम यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यातायात प्रबंधन को वैज्ञानिक और तकनीकी आधरित किया जाएगा, पार्किंग रूट डायवर्ट और भीड़ नियंत्रण हेतु कार्य योजना लागू की जाएगी।

See also  सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में दर्दनाक हादसा, हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत

सड़क दुघर्टना की रोकथाम के लिए प्रबंध ब्लैक स्पाट की पहचान कर सुधार लाने के लिए अहम कदम उठाए जाएंगे, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान और चैकिंग अभियान और व्यवस्था सुदृढ़ होगी।

फारेसिक क्षमताओं को बढ़ावा अपराध के अनवारण में फारेसिक की भूमिका बढ़ाने हेतु संसाधन और प्रशिक्षण पर जोर, आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ की मदद से विवेचनाओं को और भी सशक्त बनाना।

मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश और जागरूकता अभियान नशा तस्करों पर कड़ी निगरानी और अंतराज्यीय नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई युवाओं और समाज को नशें से मुक्त बनाने के लिए जन सहभागिता और अभियान चलाएं जाएंगे।

महिला व बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश और पुनर्वास अति संवेदनशील संवेदनशील प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को हरसंभव मदद की जाएगी, पुनर्वास और कानूनी मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता अभियान डिजिटल धोखाधड़ी आन लाइन ठगी और साइबर अपराध पर विशेष नजर रखी जाएगी आम जनमानस को साइबर सुरक्षा के शिक्षित करना का अभियान शुरू किया जाएगा।

ई -मोबाइल वैन से जन जागरुकता एवं मिशन संवाद मोबाइल वैन के जरिए से गांव गांव जाकर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकार पर संवाद की अनूठी पहल की जाएगी।

पर्यटन सीजन में यातायात प्रबंधन और ई मोबाइल वैन से जन जागरुकता ई मोबाइल वैन से पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

केस आफिसर स्कीम नोडल अधिकारी व आन लाइन दस्तावेज परीक्षण गंभीर प्रकरणों की विवेचना को पारदर्शी और गति प्रदान करने हेतु आफिसर स्कीम लागू की जाएगी, दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित बनाया जाएगा।

See also  नैनीताल_पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर पुलिस ने दी अमर वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि

सीमावर्ती क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा स्थानीय लोगों की सुरक्षा और संवाद व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा जनपद स्तर पर संवाद और जन सहयोग की प्रणाली को विकसित किया जाएगा।

दंगा नियंत्रण व यू ए पी ए विवेचना दंगों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशिक्षित बल और संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे राष्ट्रीविरोधी गतिविधियों और यू ए पी ए मामलों की विवेचना को पारदर्शी और मजबूत बनाया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी और सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। हेल्पलाइन और मित्र पहल को और अधिक प्रभावी ढंग से चुस्त दुरुस्त किया जाएगा।

सीसीटीवी ग्रिड स्थापित किया जाएंगे परिक्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा, निगरानी तंत्र को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा।

आपदा राहत प्रबंधन व उपकरण की उपलब्धता प्राकृतिक आपदा में त्वरित कार्य और समन्वय स्थापित किया जाएगा आधुनिक उपकरण और संसाधन हर वक्त उपलब्ध रहेंगे।

सरकारी पोर्टल पर दर्ज समस्याओं का निस्तारण पुलिसिंग से संबंधित पोर्टलों के इस्तेमाल में आ रही दिक्कतों की पहचान कर उनका निस्तारण किया जाएगा समाधान हेतु तकनीकी व प्राशसनिक सुधार पर काम किया जाएगा।

दस्तावेज का आन लाइन परीक्षण आई डी ए से समन्वय सत्यापन कार्य में पारदर्शिता और गति लाई जाएगी आई टी प्लेटफॉर्म का प्रभावी इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाएगा।

नये कानूनों पर प्रशिक्षण अधिकारियों कर्मचारियों को नये कानूनों की गहनता से जानकारी दी जाएगी, व्यावहारिक समस्याओं के समाधान के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

See also  हल्द्वानी_मूसलधार बारिश से बढ़ा भू-स्खलन का खतरा, वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक मार्ग बंद

आतंकवाद व देश विरोधी गतिविधियों पर नजर ए टी एस ओर पड़ोसी प्रदेश से समन्वय स्थापित कर ठोस कार्रवाई की जाएगी इंटेलिजेंस सिस्टम को और सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पुलिस लाइन संसाधनों का आकलन व डिजिटल करण पुलिस लाइन में उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी अभिलेखों का डिजिटल करण कर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।

आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा समस्याओं का निस्तारण यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हेतु ठोस प्रबंध, मार्ग में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए कार्य बध पहल पर काम किया जाएगा।

फायर हाइड्रेट की मैपिंग और सक्रियता सुनिश्चित करना शहरी क्षेत्रों में फायर हाइड्रेट की स्थिति की पहचान इन्हें कार्यशैली बनाए रखने हेतु निगरानी और रख रखाव सुनिश्चित किया जाएगा।

आईं जी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली में नवाचार लाना अपराध नियंत्रण को ओर भी सशक्त बनाना तथा आम जनमानस की सुरक्षा और भरोसे को नयी ऊंचाई तक पहुंचना है यह अभियान पुलिसिंग के हर क्षेत्र में सुधार और सुदृढ़ी करण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


ख़बर शेयर करे -