सड़क हादसे में 4 लोगों के आकस्मिक निधन और घायलों की मदद के लिए विधायक शिव अरोरा ने बढ़ाए हाथ एक एक लाख रुपए के चैक वितरित किए

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) शहर विधायक शिव अरोरा ने कुछ समय पहले सड़क हादसे में प्रमोद साहनी पूर्व ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के परिवार में 4 लोगों के आकस्मिक निधन और घायल हुए लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है।

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन लोगों को विधायक शिव अरोरा के आग्रह पर एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है, इस सहायता राशि के चैक विधायक शिव अरोरा ने खुद उनके घर पहुंचकर वितरित किए, इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी जनहानि है।

और ईश्वर की इच्छा के हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर संभव ऐसे परिवारों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने पीड़ित परिवारों की राहत पहुंचाते हुए इन परिवारों को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में सरकार गंभीरता से काम कर रही है और सभी को ऐसी परिस्थितियों में सरकार हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और आगे भी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


ख़बर शेयर करे -