विधायक शिव अरोरा ने इन्टरार्क कंपनी रोहिल्ला को लगाईं लताड़ बोले अर्जेंट बेस पर मृतक के परिजनों को दे राहत

ख़बर शेयर करे -

पंतनगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) इन्टरार्क कंपनी के एच आर हेड मनोज रोहिल्ला और उनके अधीनस्थ अधिकारियों को शहर विधायक शिव अरोरा ने जमकर लताड़ लगाई और तत्काल प्रभाव से मृतक दुर्योधन शर्मा के के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

दर असल बीते रोज कमर तोड मेहनत करते हुए कंपनी में काम करने वाले दुर्योधन शर्मा की काम के अधिक बोझ से मौत हो गई थी, जिसके बाद वहां काम करने वाले को का इल्ज़ाम था कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों से कमर तोड मेहनत कराईं जा रहा है।

उसके एवज में चंद रुपए के तौर पर मासिक वेतन दिया जा रहा इस मामले की सूचना मिलने पर शहर विधायक शिव अरोरा जिला अस्पताल जा पहुंचे और उन्होंने श्रमिकों को मृतक शर्मा के परिजनों को कंपनी से उचित सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था आज जब शहर विधायक शिव अरोरा कंपनी पहुंचे तो कंपनी का एच आर हेड मनोज रोहिल्ला उनसे एक गुंडे के सभाव में बात करने लगा यह देखकर विधायक शिव अरोरा का पारा हाई हो गया।

और उन्होंने जमकर मनोज को लताड़ लगाई और तत्काल प्रभाव से मृतक के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए मौके पर मौजूद पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा भी एच आर हेड का रुख देखकर भड़क उठे और उन्होंने भी एच आर हेड मनोज रोहिल्ला को जमकर खरी-खोटी सुनाई,एच आर हेड मनोज रोहिल्ला का अंदाज देखकर विधायक शिव अरोरा के साथ आए।

भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप उठा और उन्होंने भी इसका विरोध शुरू कर दिया, फिलहाल विधायक शिव अरोरा ने कंपनी प्रबंधन को अपने स्वभाव में बदलाव लाने के निर्देश दिए और तत्काल प्रभाव से मृतक दुर्योधन शर्मा के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


ख़बर शेयर करे -