प्रीपेड मीटरों को लेकर विधायक तिलक राज बेहड की ललकार,बोले अगर कानून की बात है तो कानून भी तिलक राज बेहड हाथ में लेगा लेकिन प्रीपेड मीटरों को नहीं लगने देगा

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने प्रीपेड मीटरों को लेकर बड़ी बात कही है, उन्होंने खुले मंच पर प्रीपेड मीटरों को लेकर ललकार लगाते हुए कहा कि जहां तक कानून की बात है तिलक राज बेहड कानून को भी हाथ में लेगा लेकिन प्रीपेड मीटरों को किसी भी सूरत में नहीं लगने देगा।

दर असल उत्तराखंड में प्रीपेड मीटरों को चौतरफा विरोध किया जा रहा है, सरकार के इस फैसले को खुलेआम चुनौती दी जा रही है, बता दें कि कुछ भाजपाई नेताओं ने इस मामले में उत्तराखंड की आम जनता को गुमराह करते हुए बयान दिए थे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि सूबे में प्रीपेड मीटरों को नहीं लगाया जाएगा, लेकिन विधुत विभाग ने इसकी तैयारी को युद्ध स्तर पर अंजाम देने शुरू कर दिया जिसके बाद प्रीपेड मीटरों को लेकर विरोध शुरू हो गया।

इसी क्रम में किच्छा विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्होंने खुले मंच से प्रीपेड मीटरों को लगाने का विरोध कर दिया,उनका कहना है कि भाजपा सरकार आम जनता को अंधेरे में धकेल का प्रयास कर रही है,जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तराखंड में प्रीपेड मीटरों को लगाने का विरोध किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए उन्हें कानून भी हाथों में लेना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे और प्रीपेड मीटर किसी भी सूरत में नहीं लगने नहीं दिए जाएंगे।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -