गदरपुर – जनपद ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में आखिर अपनी ही सरकार में क्यों धरने पर बैठना पड़ा विधायक अरविंदर पांडे को बताते चलें कि एक मजदूर की मेहनत के रुपए दिलाने के लिए गदरपुर के विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय को गदरपुर थाने में धरने देने की नौबत आ गई,दर असल एक मजदूर अपनी मेहनत के पैसे न मिलने के बाद गदरपुर थाने में शिकायत लेकर पहुंचा था।
लेकिन थाने की पुलिस ने इस मामले कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग गदरपुर विधायक अरविंदर पांडे के दरबार में पेश हुए तो विधायक जी ने थाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए, लेकिन इस के बाद पुलिस इस मामले से मुंह मोड़ती रही, जिसके बाद विधायक जी का परा हाई हो गया और वह थाने में धरने पर बैठ गए।
जिसके बाद पुलिस उनकी मिन्नतें करने लगी और मामले में कार्रवाई करने की बात कहने लगी, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अपनी ही सरकार में विधायक जी को धरने पर बैठे की नौबत आखिर क्यों आन पड़ी यह एक बड़ा सवाल है।
एम सलीम खान ब्यूरो