जनपद में स्वास्थ्य शिविरों की धूम, 22 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिली सेवाएं

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – जनपद में “स्वस्थ नारी, सशक्त भारत” स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज 24 सितंबर को 191 चिकित्सा केंद्रों एवं बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 22,599 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

शिविरों में हाइपरटेंशन की जांच 7,318, मधुमेह की जांच 7,422, सर्वाइकल कैंसर की जांच 26, ब्रेस्ट कैंसर की जांच 1,557, तथा ओरल कैंसर की जांच 4,255 लाभार्थियों की की गई।

ई–रक्तकोष के लिए 662 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 87 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविरों में 2,690 गर्भवती महिलाओं ने ए एन सी चेकअप कराया। साथ ही 3,215 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता संबंधी काउंसलिंग दी गई और 208 लोगों को पोषण संबंधी मार्गदर्शन मिला।

इस अवसर पर 417 लाभार्थियों को एमसीपी कार्ड वितरित किए गए, 4,489 लोगों की टीबी जांच की गई और 106 नि क्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके अलावा 329 लाभार्थियों की आभा आई–डी बनाई गई और 12,465 लोगों को जनस्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने आईजीएल काशीपुर में लगे शिविर का निरीक्षण किया और सभी को निर्देशित किया कि इस अवसर पर प्रत्येक लाभार्थी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ ताकि हर नागरिक स्वस्थ और सशक्त बन सके।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड के इस गांव में शराब पीने पर है पाबंदी, लगा दिया जाता है 5000 रुपए का जुर्माना,पढ़ें यह चौंकने वाली खबर