सांसद अजय भट्ट ने भवाली में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश आर्य के लिए प्रचार कर मांगे वोट

ख़बर शेयर करे -

भवाली – सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भवाली में भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश आर्य के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगे सांसद ने बाजार क्षेत्र में जनता से मुलाकात कर प्रकाश आर्य को विजयी बनाने की अपील की सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रकाश आर्य क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

उनकी जीत से भवाली में विकास कार्यों को और गति मिलने जा रही है। उन्होंने जनता से भाजपा को मजबूत बनाने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रकाश आर्य को समर्थन देने का आग्रह किया।

इस दौरान विधायक सरिता आर्या, ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, मंडल प्रभारी सचिन साह, संयोजक बालम सिंह मेहरा,  मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती,हेम आर्य, कंचन साह,जुगल मठपाल,लवेंद्र क्वीरा, मोहम्मद जावेद, नंदकिशोर पांडेय, नीरज रावत,पुरन जोशी, मनोज भट्ट,अभिषेक मेहता राकेश रावत,हरीश आर्या, दीवान मेहरा,पवन भाकुनी,

सुनील कुमार,सूरज गोदियाल, हरीश पांडेय, सचिन गुप्ता, कैलाश भगत,शुभम आर्या, अमान मालिक,विक्रम क्वीरा, आयुष कुमार, शिवेंद्र कांडपाल, संजीव कुंवर, रविन्द्र बाली, प्रगति जैन, भगवती सुयाल, वर्षा आर्य,उमा पढ़ालन, भारती कुरिया, रेशमा जावेद, उमा देवी, सुनीता देवी, आशा आर्या, आदि मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -