सांसद अजय भट्ट ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा— दीपों का पर्व जोड़ता है दिलों को और बढ़ाता है स्वदेशी भावना

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) दीपों के पावन पर्व दीपावली के अवसर पर नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपने हल्द्वानी स्थित आवास पर दीप प्रज्वलित कर प्रदेशवासियों और क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सांसद भट्ट ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला उत्सव है। यह पर्व न केवल घरों को रोशन करता है, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव, सहयोग और खुशियों का संदेश भी देता है।

उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की अपील करते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल दिया। सांसद भट्ट ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत छोटे व्यापारियों को बाजार में नई पहचान मिल रही है। यह अभियान स्थानीय व्यापारियों और ठेली-पटरी व्यवसायियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हो रहा है।

भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘पीएम स्वनिधि योजना’ की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना ने छोटे व्यापारियों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। इससे न केवल उनकी आमदनी बढ़ी है, बल्कि स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग को भी नई दिशा मिली है।

अंत में सांसद भट्ट ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे दीपावली को सादगी और पारंपरिक तरीके से मनाएं तथा स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को प्रोत्साहन देकर उनके जीवन में भी उजियारा लाएं।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_देश मे पंचायत कानून लागू करने के लिए पीएम मोदी से मिलेगा शिष्ठमंडल- महेन्द्र नागर