
जन-जन की सरकार का असर: 1720 ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे मिलीं सरकारी सेवाएं
काशीपुर – जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को काशीपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत बांसखेड़ा खुर्द स्थित पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज में एक भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेश की प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सरकार स्वयं जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे आम नागरिकों को विभागीय कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े पात्र व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाया जाए। इस अवसर पर लाभार्थियों को चेक, टूल किट, कंबल, प्रमाण पत्र आदि भी वितरित किए गए।
शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण तथा अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम संपन्न कराए गए।
शिविर के दौरान कुल 1720 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 682 लोगों की जांच, 34 एक्स-रे, आयुर्वेद विभाग द्वारा 80 एवं होम्योपैथी विभाग द्वारा 110 लोगों का उपचार किया गया।
शिविर में कुल 76 शिकायतें/मांगें दर्ज की गईं, जिनमें से 41 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
सहकारिता विभाग द्वारा 03 व्यक्तियों एवं 03 स्वयं सहायता समूहों को 7.80 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट के चेक वितरित किए गए। शिविर में आधार अपडेट, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ई-केवाईसी, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, टूल किट, बस पास, साइकिल, स्कूल ड्रेस सहित अनेक सेवाएं मौके पर प्रदान की गईं।
खंड विकास अधिकारी द्वारा विकसित भारत योजना के नए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार, शिविर नोडल अधिकारी/एआरटीओ संदीप वर्मा, तहसीलदार पंकज चंदोला, खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


