रुद्रपुर – शहर के मुख्य बाजार में दुकान सीज करने पहुंची नगर निगम की टीम जमकर बवाल

ख़बर शेयर करे -

पूर्व विधायक ठुकराल और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की तीखी नोंकझोंक

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सूरज ढलते ही रुद्रपुर शहर के मुख्य बाजार में एकाएक माहौल तनाव पूर्ण हो गया, और नगर निगम रुद्रपुर की टीम की कार्रवाई के बीच पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,

समाजसेवी सुशील गावा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैदान में कूद पड़े,दर असल रुद्रपुर के मुख्य बाजार में स्थिति में जे जे सोने चांदी के आभूषणों की दुकान को सीज करने के नगर आयुक्त  शिप्रा जोशी पांडेय और उनके साथ नगर निगम रुद्रपुर का भारी लव लश्कर मौके पर पहुंचा और उक्त दुकान को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस मामले की भनक मिलते ही रूद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी सुशील गावा भी मौके पर पहुंच गए और नगर निगम की इस कार्रवाई का पुर जोर विरोध करने लगे, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि शहर के प्रतिष्ठित शो रूम को सीज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की असंवैधानिक कारवाई से व्यापार पर भराव पड़ता है और अगर नगर निगम रुद्रपुर को ऐसी कोई कार्रवाई करनी है तो पहले संबंधित दुकानदार का पक्ष का जानना चाहिए नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडेय का कहना था कि संबंधित दुकान पर सीज कारवाई का नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन दुकानदार ने उक्त नोटिस को फ़ाड़ कर फेंक दिया और नगर निगम के कर्मचारी के साथ बदसलूकी भी की है।

See also  निगम के जन सूचना अधिकार दीपक गोस्वामी पर सूचना को भटकने का आरोप अब सूचना आयुक्त सहित कमिश्नर और डीएम को भेजा शिकायती पत्र

इसी दौरान मौके पर किच्छा के एसडीएम गौरव पांडेय भी पहुंच गए और उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझते हुए कहा कि इस मामले मेयर विकास शर्मा के साथ बैठक कर हल निकाला जाएगा।

वहीं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने मेयर विकास शर्मा से दूरभाष पर बातचीत की और उनके साथ बैठकर बातचीत करने की बात कही, वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी सुशील गावा ने कहा शहर में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि एक प्रतिष्ठित दुकानदार की दुकान नगर निगम सीज करने आया है।

उन्होंने कहा यह कोई मुद्दा नहीं है और बेवजह नगर निगम व्यापारियों को परेशान कर रहा है उन्होंने कहा कि अगर लड़ना है तो नशे के खिलाफ लड़ों यह कोई उचित व्यवस्था नहीं है, बरहाल नगर निगम की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।


ख़बर शेयर करे -