
एम सलीम खान ब्यूरो
रुद्रपुर – निकाय चुनावों की भनक लगते ही इस बार आम जनता भी पूर्व निगम पार्षदों से दो दो हाथ करने के मूड में है, कांग्रेस और भाजपा के कुछ निगम पार्षदों का अनदेखी का शिकार वार्ड वासी इस बार के चुनावों में वोट मांगने आने वाले पार्षदों से अपनी अनदेखी का जवाब मांगने की तैयारी कर रहे हैं, निगम के 40 वार्डों की आम जनता इस बार आसनी से इन पार्षदों के छलवे में नहीं आने वाली है, जनता इस बार कुछ निगम पार्षदों का कड़ा मुकाबला करने के मूड़ में है,शहर के बहुत से वार्डों में चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच से गुमशुदा पार्षद इस बार आसनी से मतदाताओं को रिझाने में नाकाम साबित होंगे,आम जनता का कहना है कि चुनावी माहौल में बड़े बड़े दावे करने वाले यह पार्षद चुनाव जीतने के बाद कमीशन खौरी में व्यस्त हो जाते हैं और वार्ड वासियों की जटिल समस्याओं से इन्हें कोई सरोकार नहीं होता है, इसलिए इस बार इन्हें सबक सिखाया जाएगा, माना जा रहा है स्थानीय लोग इस बार के निकाय चुनावों में इन लापरवाह निगम पार्षदों से अपने विकास का जवाब तलब कर सकते हैं,अब देखना यह होगा कि इन धन्नासेठों पार्षदों के पास आम जनता के सवालों का क्या जवाब होगा,य यह पार्षद सिर्फ बंगले झांकेंगे।

