मेरी लड़ाई महिलाओं और युवाओं और बच्चियों के भविष्य को लेकर है – तसलीम जहां

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (ब्यूरो ऊधम सिंह नगर) नगर निगम रुद्रपुर के चुनाव में वार्ड नंबर 27 गांधी कालोनी सुभाष कालोनी गल्ला मंडी से आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी तसलीम जहां ने गांधी कालोनी में जन संपर्क एक्सप्रेस को रफ्तार दी, इस दौरान उन्होंने कई घरों में महिलाओं से जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद लिया।

और युवाओं ने भी लगें हाथों लिया, उन्होंने अपने जन संपर्क अभियान में वार्ड की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है।

और इस बार वार्ड की नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को मान सम्मान देते हुए मुझे आपके प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया है।

मेरी अहम प्राथमिकता है कि वार्ड की सम्मानित मात्र शक्ति को उनके अधिकार मिले और युवा पीढ़ी को उचित शिक्षा के अधिकार मिले हमारी बच्चियों को मिलने वाली हर सुविधा उन्हें प्राप्त हो वार्ड की जर्जर सड़कों का निर्माण कार्य हो वार्ड में उचित प्रकाश व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए।

और वार्ड की सम्मानित जनता को हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में वार्ड नंबर 27 विकास कार्यों में पिछड़ गया है और उन विकास कार्यों को पूरा करने के लिए मेरे हाथों मे वार्ड की भागदौड़ सौंपे।

जहां ने कहा कि सुभाष कालोनी गल्ला मंडी और गांधी कालोनी में बहुत से विकास कार्यों को पूरा करने की जरूरत है और मैं इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करुंगी।

इस दौरान अंजुम खान, मुस्कान, फिजा, खुशनुमा,समिया,खेररुलनिशा,विधा रावत,कान्ता देवी, रानी,उमा यादव सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।


ख़बर शेयर करे -