नैनीताल-साइबर ठगी के शिकार युवक ने गटका ज़हरीला पदार्थ…..

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल- नगर के समीपवर्ती क्षेत्र से साइबर ठगी के एक युवक ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है। कि ज़हरीला पदार्थ गटकने पर युवक की हालात बिगड़ गई। वहीं हालत बिगड़ने पर युवक को बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। आपको बता दें पुलिस के अनुसार भवाली निवासी एक युवक ने सोमवार को ज़हरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को बीडी पांडे अस्पताल ले आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी अपराध एवं यातायात डॉ.जगदीश चंद्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस की ओर से पूछताछ में ताऊ ने बताया कि युवक के साथ साइबर ठगी हुई है। परिजनों की नाराज़गी से बचने के लिए युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। फिलहाल युवक की हालत ठीक है।

पढ़े पूरा मामला…..

नैनीताल- नैनीताल के मल्लीताल गाड़ीपड़ाव क्षेत्र निवासी दो भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद मे कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि परिजनों ने दोनों को छुड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनो मे हाथापाई शुरू हो गई। गुस्से में एक भाई ने घर में रखा फिनाइल गटक लिया। फिनाइल पीने से युवक की हालत बिगड़ गई। तो परिजन उसे लेकर बीडी पांडे अस्पताल ले आए गए। फिलहाल युवक की हालत में सुधार है।


ख़बर शेयर करे -