नैनीताल पुलिस ने अपराध मुक्त और सुरक्षित जिले के लिए चलाया सत्यापन अभियान, 430 लोगों का किया सत्यापन

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने मुखानी और रामनगर क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें कुल 430 लोगों का सत्यापन किया गया और अनियमितता/सत्यापन न पाए जाने पर 230 लोगों के विरुद्ध 2.27 लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। मुखानी क्षेत्र में सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के नेतृत्व में 180 लोगों का सत्यापन हुआ, जिसमें 102 व्यक्तियों पर ₹25,500 का जुर्माना और 3 भवन स्वामी व दुकानदारों पर कोर्ट चालान कर ₹30,000 की कार्यवाही की गई, जबकि रामनगर क्षेत्र में सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में 250 लोगों का सत्यापन कर 111 व्यक्तियों पर ₹31,500 का जुर्माना और 14 भवन स्वामी/दुकानदारों पर कोर्ट चालान कर ₹1,40,000 की कार्यवाही की गई। पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों और बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराएं और अपराध मुक्त व सुरक्षित समाज बनाने में सहयोग करें।


ख़बर शेयर करे -
See also  मेघनाद कुम्भ कर्ण और रावण का वध विभिषण को मिला लंका राजपाट प्रभू राम राम का हुआ राजतिलक