बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण:-10 दिसंबर के फैसले से पहले हाई अलर्ट पर नैनीताल पुलिस – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण मामले में 10 दिसंबर 2025 को आने वाले संभावित फैसले को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को मजबूत कर दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

बैठक में SSP नैनीताल ने कहा कि फैसले के बाद शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी तरह के उपद्रव या अफवाह फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

पुलिस की प्रमुख तैयारियाँ:

प्रभावित क्षेत्र की पूरी बैरिकेटिंग की जाएगी।

बनभूलपुरा में स्थानीय पहचान पत्र के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा।

बनभूलपुरा और हल्द्वानी क्षेत्र में BDS टीम द्वारा चेकिंग शुरू कर दी गई है।

संभावित उपद्रवियों पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

09 दिसंबर को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डायवर्जन प्लान समय से लागू किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र

नैनीताल पुलिस फील्ड के साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए है। भ्रामक सूचना, अफवाह या भड़काऊ कंटेंट फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_अल्मोड़ा में खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस,पांच लोगो की मौत की ख़बर - देखें वीडियो