सीएम धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर नैनीताल पुलिस गंभीर एस एस पी मीणा के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों की शामत आई

ख़बर शेयर करे -

रामनगर/नैनीताल – (एम सलीम खान ब्यूरो) प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन नशा मुक्त उत्तराखंड सरकार करने में नैनीताल पुलिस अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।

जनपद नैनीताल में नशा तस्करों की कमर तोड़ने की सटीक रणनीति तैयार कर नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद नारायण मीणा लगातार एक के बाद एक नशा तस्करों पर अपनी टीम के साथ कहर बनकर टूट रहें हैं और नशा तस्करों को उनकी असली जगह भेज रहे हैं।

मसलन सलाखों के पीछे इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने बेहद शातिराना अंदाज में गांजे की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है,यह दोनों बेहद शातिराना अंदाज में एंबुलेंस में गांजे की सप्लाई करते थे, नैनीताल पुलिस ने उनके मकसद को चकनाचूर कर दिया , पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान में यह सफलता हासिल की है, पुलिस ने एंबुलेंस से 5 गांजे के कट्टे बरामद किए हैं जिनमें से कुल 50 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि दोनों गांजा तस्कर रणधीर सिंह पुत्र चन्दपाल सिंह वार्ड नंबर 15 काजीपुरा कोतवाली सिविल लाइंस मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, अरुण कुमार पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम सत्ती खेड़ा पो उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।

बता दें उत्तराखंड के दो जनपदों ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में अधिकांश उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थ लाकर यह सप्लाई किए जाते हैं और उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को नशे की आग में झोंक दिया जाता है , उत्तराखंड के लिए यह एक गंभीर समस्या है और इस संगीन मामले पर दोनों राज्यों की पुलिस को समन्वय स्थापित कर काम करना होगा, वरना उत्तराखंड में नशा तस्करों की जाड़े मजबूत न हो सकें।


ख़बर शेयर करे -