नैनीताल – (एम सलीम खान ब्यूरो) नैनीताल में पुलिस कर्मियों को अब महीनों तक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे एक मैसेज में उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, पुलिस कर्मियों के हितों में समाधान पहल का शुभारंभ व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया गया है, जनपद में पुलिस की दक्षता में सुधार और पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और उनके हितों के लिए कार्य करने के उद्देश्य से बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने समाधान पहल का शुभारंभ व्हाट्स ऐप मोबाइल नंबर 9412009771 के माध्यम से किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानों पुलिस लाइन अन्य विभिन्न शाखाओं में तैनात कर्मचारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए से संवाद कर जारी हेल्पलाइन नंबर के उद्देश्य से अवगत कराया कराते यह नंबर लांच किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मी अपनी समस्या महीने में एक बार होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी और सम्मेलन रख पाते थे।
इसके लिए उन्हें इंतेज़ार करना पड़ता था, तथा खुलकर समस्या से अवगत नहीं करा पाते थे, इसके समाधान हेतु जिले में एक अलग से समाधान व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया है, जिससे पुलिस कर्मी तनाव मुक्त होकर अपनी ड्यूटी एवम् परिवारिक दायित्वों का निर्वाहन कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि यह पहल शिकायतों और समाधान के लिए उच्च अधिकारियों तक पहुंचने का आसान और तेज माध्यम प्रदान करेगा।