Nainital:-अब नैनीताल में प्रवेश होगा महंगा, लेकब्रिज चुंगी शुल्क बढ़ा, जानिए नई दरें – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – नगर पालिका बोर्ड ने लेकब्रिज चुंगी शुल्क में वृद्धि करने का निर्णय लिया है, जिसका गजट नोटिफिकेशन 28 जून को जारी हो चुका है। इस नोटिफिकेशन के बाद नगर पालिका इसे लागू करने के लिए स्वतंत्र हो गई है। संभावना है कि दो जुलाई से यह नया शुल्क लागू कर दिया जाएगा।

पहले 110 रुपये था लेकब्रिज चुंगी शुल्क, जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। ऑनलाइन या यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने पर यह शुल्क 300 रुपये रहेगा। इसके अतिरिक्त, नैनीताल जिले के चौपहिया वाहनों से 200 रुपये और बाइक चालकों से 100 रुपये चुंगी शुल्क वसूला जाएगा।

नगर पालिका ने यह बढ़ोतरी शहर में वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के उद्देश्य से की है। उच्च न्यायालय ने भी पालिका को शुल्क बढ़ाने तथा सुधार योजना बनाने के निर्देश दिए थे। पालिका ने पहले ही पार्किंग शुल्क बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है, जबकि लेकब्रिज चुंगी शुल्क के लिए गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की गई थी।

दो जुलाई से तल्लीताल लेक ब्रिज, फांसी गधेरा और बारापत्थर चुंगी पर नए शुल्क लागू किए जाएंगे। नगर पालिका अधिकारी के अनुसार, प्रवेश शुल्क पर्यटकों, स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों के लिए अलग-अलग होगा। स्थानीय लोगों के लिए पास व्यवस्था रहेगी, जिसकी कीमत 5,000 रुपये एक वर्ष के लिए निर्धारित की गई है। पालिका क्षेत्र के बाहर के व्यवसायिक वाहनों को पास नहीं मिलेगा।

यह नया शुल्क एक चक्कर के लिए मान्य होगा और इससे शहर में वाहन आवागमन नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। पालिका ने सभी से नए नियमों का पालन करने की अपील की है।

See also  पढ़े ख़बर क्यो बढ़ीं अरविंद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें….

ख़बर शेयर करे -