नैनीताल_गुलाब घाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, यातायात बाधित, प्रशासन अलर्ट मोड में

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल – जिले के गुलाब घाटी क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।

प्रशासन ने एहतियातन मार्ग को अस्थायी रूप से वन-वे कर दिया है। साथ ही, मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीमें तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। मलबा हटाने का कार्य जारी है और प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द मार्ग पूरी तरह से साफ कर सामान्य यातायात बहाल किया जा सके।

जिला प्रशासन ने आमजन से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। अधिकारियों द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_44.06 लाख लागत की सी.सी संपर्क मार्गो का विधायक सुमित हृदयेश ने किया लोकार्पण