नैनीताल – गोविंद बल्लभ पंत जन्म समारोह समिति के पदाधिकारियों ने आयुक्त से की मुलाकात सीएन, नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिलकर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के मुख्य संयोजक उत्तराखंड गोपाल रावत ललित भट्ट राजेश कुमार ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का चित्र भेंट किया और आगामी 10 सितंबर जन्म दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
दीपक रावत ने सभी कुमाऊं के जिला अधिकारी अधिकारियों एवं सभी शिक्षा विभाग एवं संबंधित विभागों को निर्देश जारी किया कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाए। मालूम हो कि 10 सितम्बर को पूरे देश में पंत समारोह समिति द्वारा भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म दिवस मनाया जाता है।
बता दें कि गोविंद बल्लभ पंत एक प्रतिष्ठित भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे जिन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद के शासन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के बाद के परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बाद में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अधीन भारत के गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। कृषि विकास, शिक्षा और भारतीय संघ में रियासतों के एकीकरण जैसे क्षेत्रों में पंत के अथक प्रयासों ने राष्ट्र पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है।