
नैनीताल पुलिस–एसडीआरएफ की साहसिक कार्रवाई, 15 श्रद्धालु खाई से रेस्क्यू
दो की मौत, एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
नैनीताल – आमपड़ाव क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार सभी लोग दिल्ली से श्रद्धालु थे। हादसे की सूचना पर चौकी ज्योलीकोट से उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम सहित तत्काल मौके पर पहुंचे।
थोड़ी ही देर में सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची और अंधेरे व कठिन परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया।
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस व हाईवे पेट्रोल कारों की मदद से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल और सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी भेजा गया।
दो श्रद्धालुओं की मौत
उपचार के दौरान सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने
गौरव बंसल (26), निवासी बदरपुर, दिल्ली
सोनू कुमार (32), निवासी बरहेन गांव
को मृत घोषित किया।
15 घायल श्रद्धालु रेस्क्यू किए गए
घायल श्रद्धालुओं में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोग शामिल हैं, सभी बदरपुर, नई दिल्ली निवासी हैं।
एसएसपी नैनीताल ने अस्पताल पहुंचकर दिया भरोसा
हादसे की जानकारी मिलने पर एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली और घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया।


