नैनीताल_कॉल गर्ल की डिमांड करने पर टैक्सी चालक और पर्यटक के बीच हंगामा

ख़बर शेयर करे -

नैनीताल-नैनीताल शहर में पर्यटक द्वारा टैक्सी चालक से कॉल गर्ल की डिमांड करने पर हंगामा हो गया। पर्यटन नगरी नैनीताल में आज यानी गुरुवार को पर्यटकों और टैक्सी चालकों के बीच कॉल गर्ल की डिमांड को लेकर जमकर विवाद हो गया और देखते ही देखते मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के पास पुलिस चौकी के सामने दोनों पक्षों में हाथापाई शुरु हो गई। आपको बता दें मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक पहुंच गया और दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा दोनो पक्षों का शांति भंग करने का चालान कर दिया, हालाकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी/दमुआढूंगा_कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जनसम्पर्क अभियान के तहत को संबोधित की जनसभा