नैनीताल – बुधवार की शाम को अचानक अचानक मौसम बिगड़ने के कारण तेज़ हवाएं चलने लगी। सरोवार नगरी नैनीताल की नैनीझील में पाल नौका पलट गई जिससे पर्यटकों में चीख पुकार मच गई। वहीं नौका पलटने से पर्यटक झील में जा गिरे। गनीमत रही कि दोनों पर्यटकों ने लाइफ जैकेट पहने होने के कारण हादसा टल गया। वहीं नौका चालक ने किसी तरह दोनों पर्यटकों को उल्टी नाव के ऊपर बिठाए रखा। अन्य नाव चालकों की मदद से दोनों पर्यटकों को सकुशल किनारे लाया गया। आपको बता दें बुधवार शाम दो पर्यटक पाल नौका से नैनीझील की सैर कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज आंधी चलने लगी। इससे पहले कि नाव चालक नौका किनारे तक लाता कि तेज आंधी के झोंके से पाल नौका पलट गई जिससे सवार पर्यटकों में चीख पुकार मच गई, लेकिन पाल नौका चालक की सूझबूझ व लाइफ जैकेट पहनी होने के कारण दोनों पर्यटकों की जान बच गई। मौके पर झील किनारे घटना को देखने वालों की भीड़ लगी रही।