नैनीताल पुलिस का नाम रोशन,सराहनीय सेवा और उत्कृष्ट कार्य के लिए चार पुलिस के जाबाज़ हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करे -

देहरादून/नैनीताल – बुधवार को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ द्वारा नैनीताल पुलिस के चार अधिकारी/कर्मचारियों को ‘डीजीपी डिस्क सिल्वर’ मेडल से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्कृष्ट सेवा, समर्पण और विशिष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया, जिससे नैनीताल पुलिस परिवार गर्व से गौरवान्वित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों की निष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना राज्य पुलिस की साख को और मज़बूत बनाती है। उन्होंने सभी सम्मानित अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे उदाहरण पुलिस बल को प्रेरित करते हैं।

सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (सेवा के आधार पर)

हेम चन्द्र पंत, निरीक्षक, नागरिक पुलिस

ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक, अभिसूचना

पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य के आधार पर)

चंदन मर्तोलिया, आरक्षी, पुलिस

राजकुंवर सिंह, लीडिंग फायरमैन

इन चारों अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

नैनीताल पुलिस परिवार ने सभी पुरस्कृत अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका यह सम्मान पुलिस बल की मेहनत, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।


ख़बर शेयर करे -
See also  वनाग्नि की घटनाओं के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए की जा रही बैठके