नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चलाएं जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीले इंजेक्शनों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी की अगुवाई में टीम ने 9 नवंबर को रुद्रपुर विकास खंड वाली सड़क से कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को कपिल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चंद निवासी इन्दा कालोनी कोतवाली रुद्रपुर हाल निवासी ग्रीन पार्क बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को संदिग्ध होने के संदेह पर उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 105 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और एक मोबाइल फोन 250 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की बरामदगी होने के बाद उसके खिलाफ एन डी पी एस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी से बरामद प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सरफराज निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से वह यह नशीले इंजेक्शन लेकर आया है आरोप के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा संख्या 563/24 दर्ज किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।


ख़बर शेयर करे -