रुद्रपुर में नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने आठ लाख की चरस अंतराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर- नशे की रोकथाम के जनपद ऊधम सिंह नगर में पुलिस एक के बाद एक बड़े नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम रही है।नशे के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ओर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक किलो करीब 542 ग्राम चरस के साथ साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफतार किया। चरस की कीमत आठ लाख रुपए बताई जा गई है।सीओ एस टी एफ सुमित पांडेय ने बताया कि ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ए एन टी एफ टीम एवं नैनीताल थाना मुक्तेश्वर पुलिस की सांझा टीम ने बीते सोमवार को कारवाई करते हुए जनपद नैनीताल के थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र पदमपुरी के पास से एक अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर प्रकाश चंद आर्य पुत्र दीवान निवासी ग्राम दूदली थाना मुक्तेश्वर को गिरफतार कर उसके पास से एक किलो 542 ग्राम चरस बरामद हुई हैं। आरोपी लंबे अर्से से उत्तराखंड में चरस की तस्करी कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस अपने गांव से अलग अलग व्यक्तियों से खरीद कर काठगोदाम हल्द्वानी सहित अन्य क्षेत्रों में बेचा करता है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम निरीक्षक पावन स्वसरुप उपनिरीक्षक विपिन, उपनिरीक्षक जगवीर शरण, सिपाही मनमोहन,इसरार अहमद, चौकी प्रभारी अरुण कुमार राणा, जयवीर सिंह आदि मौजूद थे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -