
देहरादून – भाजपा समर्थक मंच ने एक कार्यक्रम आयोजित कर रणवीर चौहान को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
यह कार्यक्रम देहरादून के इंद्रानगर स्थित विकास सेंटर में आयोजित किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित विधायक सविता कपूर (देहरादून कैंट) ने चौहान को बधाई देते हुए कहा कि रणवीर संगठन के निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं।
उनके नेतृत्व में प्रदेश में संगठन और अधिक सक्रिय और सशक्त होगा।”विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अभिषेक सुंद्रियाल ने कहा कि रणवीर चौहान का अनुभव और कार्यशैली संगठन को नई दिशा देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक मंच के कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने में लगे हुए हैं।इस अवसर पर वक्ताओं ने संगठन की भूमिका और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में रणवीर चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।


