
हल्द्वानी – बरेली रोड स्थित मंडी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंडी में आलू-प्याज की आढ़त पर पल्लेदारी करने वाला नेपाल मूल का एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
नेपाल के दैलेख ज़िले का रहने वाला 39 वर्षीय प्रेम बहादुर बीते दस साल से अधिक समय से हल्द्वानी मंडी में पल्लेदारी का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह गाड़ी लोड करने के बाद आढ़त के ऊपर बने कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया तो उसके साथियों ने जाकर देखा। वहां प्रेम बहादुर का शव फंदे से लटका हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही मंडी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिचित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है और पुलिस ने बताया कि नेपाल से परिजनों के पहुंचने के बाद ही सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक के तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

