
लालकुआं – (संवाददाता – ज़फर अंसारी) लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक बिंदुखत्ता के वरिष्ठ समाजसेवी आनंद गोपाल सिंह बिष्ट आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) की ओर से संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं।
आनंद गोपाल सिंह बिष्ट का नाम क्षेत्र में ईमानदारी, साहस और समाजसेवा के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। वे किशोरावस्था से ही समाजसेवा में सक्रिय हैं और बिंदुखत्ता क्षेत्र के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कार्य कर चुके हैं।
बिंदुखत्ता में पहली बार विधायक निधि लाने का श्रेय भी आनंद गोपाल सिंह बिष्ट को ही जाता है, जिसने क्षेत्र के विकास का नया मार्ग खोला। एक पैर से विकलांग होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जनहित के लिए लगातार कार्य करते रहे।
समाजसेवा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं — जिनमें विवेकानंद यूथ अवार्ड (1995), जनपदीय युवा पुरस्कार (1996), अवंतिका पीस अवार्ड (नई दिल्ली), पत्रकार शिरोमणि सम्मान (भागलपुर, बिहार), देव सुधा अलंकरण (पिथौरागढ़) सहित दर्जनों पुरस्कार शामिल हैं।
आनंद गोपाल सिंह बिष्ट ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक अभियान चलाया था, जिसके बाद इस पर रोक लगी। वहीं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के प्रदूषण के खिलाफ उन्होंने जनता की आवाज़ बनकर संघर्ष किया और अपनी दृढ़ता से कंपनी प्रबंधन से पेयजल टंकी समेत पांच मांगों पर लिखित समझौता कराया।
सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता लगातार आनंद गोपाल सिंह बिष्ट के संपर्क में हैं और उनके साथ कई दौर की चर्चा हो चुकी है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज़ है कि 2027 के चुनाव में UKD उन्हें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आनंद गोपाल सिंह बिष्ट जैसे साफ़-सुथरी छवि वाले जनसेवक का राजनीति में आना क्षेत्र के लिए सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। उनके समर्थक पहले ही तैयारी में जुट चुके हैं और बिंदुखत्ता से लेकर हल्दूचौड़ तक इस चर्चा ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है।

