नई दुग्ध समिति का शुभारंभ, किसानों में खुशी की लहर – नैनीताल दुग्ध संघ ने 10 समितियों को बांटे 30.67 लाख बोनस

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लगातार सराहनीय कदम उठा रहा है। इसी क्रम में संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में विकासखंड धारी के नई बाखली (कोकिलबना) में नई दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में दुग्ध उत्पादक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का स्वागत फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ से किया गया। इस अवसर पर नई समिति की शुरुआत के साथ-साथ किसानों को बोनस वितरण भी किया गया। संघ ने कुल 10 दुग्ध उत्पादक समितियों में ₹30,67,174 का बोनस बांटा, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।

संघ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 5 समितियों ने कुल ₹75,80,527.40 का दूध बेचा, जिसके आधार पर ₹15,39,436.00 का बोनस वितरित हुआ। वहीं अन्य समितियों ने ₹56,34,595.00 का दूध बेचा, जिसके आधार पर ₹15,27,738.00 का बोनस दिया गया। बोनस पाकर किसानों ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का भी आभार जताया।

भीमताल क्षेत्र की आमपढ़ाव, ज्योली, ज्योलीकोट, गेठिया और खुूपी दुग्ध समितियों में भी बोनस वितरण किया गया। मुख्य अतिथि दान सिंह भंडारी ने कहा कि दुग्ध समितियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके माध्यम से किसानों को नियमित आमदनी मिलती है और युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा कि समय पर भुगतान और बोनस वितरण से किसानों का विश्वास बढ़ा है। दुग्ध समितियाँ न सिर्फ आय बढ़ाने में मददगार हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की नींव भी हैं।

See also  सिरौली कला को नगर पालिका का दर्जा मिलने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार

संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि दुग्ध संघ का उद्देश्य किसानों की मेहनत का सही मूल्य दिलाना है। समय पर भुगतान, बोनस और योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। आने वाले समय में भी किसानों के हित में नई योजनाएँ लाई जाएंगी।

कार्यक्रम में संघ के संचालक सदस्य किशन सिंह बिष्ट, खष्टी देवी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र कृपाल सिंह, मार्ग प्रभारी नीमा शाह, तारा चन्द्र बुडलाकोटी, कुंदन सिंह जीना, क्षेत्र पर्यवेक्षक विजय जलाल, संतोष कुमार समेत क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, सरपंच और सैकड़ों दुग्ध उत्पादक मौजूद रहे। सभी ने संघ की कार्यप्रणाली की सराहना की और किसानों से अधिक से अधिक संख्या में समितियों से जुड़ने का आह्वान किया।


ख़बर शेयर करे -