ग्रामीण स्वास्थ्य को नई रफ़्तार: रूद्रपुर से शुरू हुई मोबाइल हेल्थ सर्विस, DM ने दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर करे -

रूद्रपुर – ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में आज एक बड़ा कदम उठाया गया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से संचालित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “हिन्दुस्तान जिंक व ममता संगठन का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों की दहलीज तक पहुँचाने की दिशा में सराहनीय कदम है।” उन्होंने ग्रामीण जनता से अपील की कि इस मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग दें।

हिन्दुस्तान जिंक की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि यह सेवा राजस्थान के 4 ज़िलों के साथ-साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर और किच्छा क्षेत्र के 25 ग्रामों में प्रारंभ की गई है। इस सचल चिकित्सा वाहन में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और काउंसलर मौजूद रहेंगे, जो ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श और उपचार सेवाएं प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. सिन्हा, हिन्दुस्तान जिंक की प्लांट डायरेक्टर अनामिका झा, उप निदेशक मुरूगन मानी, सीएसआर हेड नमरायशा, ममता एचआईएमसी के उप निदेशक मुरारी चन्द्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक हेमेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी तान्या सिंह, जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नरीज सक्सेना और डॉ. राकेश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस पहल से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे — बिना किसी परेशानी के, सहज और सुरक्षित तरीके से।

See also  महापौर ने मुख्यमंत्री से की व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग,त्यौहारों तक चौड़ीकरण का कार्य रोकने का आग्रह

ख़बर शेयर करे -