सिडकुल में कमीशन मांगने के वायरल आडियो में आया नया मोड़ पीड़ित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया वीडियो राजेश गंगवार बोलें एक पूर्व नेता के कहने पर रचा था षड्यंत्र आखिर कौन है वो नेता?

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

बीते दिनों एक वायरल आडियो ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी,इस आडियो में भाजपा के नेता किरन विर्क सिडकुल में स्क्रेप का कारोबार करने वाले राजेश गंगवार से विधायक शिव अरोरा का हवाला देते हुए 33 प्रतिशत कमीशन मांग करते सुनाई दे रहे थे, बकायदा इस कमीशन के अवैध वसूली के साथ साफ सुथरी छवि रखने वाले शहर विधायक शिव अरोरा का नाम जोड़ा जा रहा था, जिसके बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इस मामले को लेकर जमकर भाजपा को आड़े हाथों लिया था, बल्कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को नसीहत देते हुए इस मामले में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात तक कही थी,उधर दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले में विधायक शिव अरोरा से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी खचेड लिया था, लेकिन अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है,जिसका खुलासा खुद पीड़ित राजेश गंगवार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल कर किया है, राजेश गंगवार के मुताबिक उन्होंने यह षड्यंत्र एक पूर्व नेता के इशारे पर रचा था, जिससे शहर विधायक शिव अरोरा की बेदाग छवि को दागदार किया जा सके, राजेश गंगवार ने यह षड्यंत्र किस पूर्व नेता के इशारे पर रचा इसका खुलासा अभी बाकी है, क्योंकि राजेश ने षड्यंत्रकारी नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है, उन्होंने सिर्फ इशारों इशारों में इस बात खुलासा किया है।

कौन है शहर विधायक की छवि पर खिचड उछलने का षड्यंत्रकारी

अब इस मामले बहुत से ऐसे सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब आम जनता जानने के लिए बेकरार है, मसलन शहर विधायक शिव अरोरा की छवि को दागदार करने के पीछे इस षड्यंत्र में कौन सा नेता हैं जिसने यह सब षड्यंत्र रचा, क्या उस नेता और विधायक शिव अरोरा के बीच रंजिश चल रही है,किस शातिर दिमाग नेता बखुबी इस षड्यंत्र का ताना-बाना बुना, सवाल यह भी है कि क्या भाजपा के युवा नेता किरन विर्क की छवि के साथ साथ शहर विधायक शिव अरोरा कि छवि को भी दागदार करने का षडाष्टक किसने रचा और क्यों, वहीं दूसरी तरफ कुछ जानकारों का कहना है राजेश गंगवार ने शहर विधायक शिव अरोरा के दबाव के चलते पलटीं मारी है, पहले तो उन्होंने वायरल आडियो को सार्वजनिक किया और अब पलट गये है, ऐसे में अगर यह एक साज़िश है तो राजेश गंगवार पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि किसी को यह अधिकार नहीं है कि किसी की छवि को दागदार किया जाएं, एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अगर यह एक साज़िश है तो विधायक शिव अरोरा को खुद इस मामले की मामले की तह तक जाने के लिए इस कांड में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए जिससे सारी हकीकत सामने आ जाएगी और जनता के बीच इस मामले को लेकर जो स्थिति बनी हुई है, वो आईने की तरह साफ हो जाएगी, उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के मामलों में विधायक खुद खुलकर सामने आएं, ओर उनकी छवि को धूमिल करने वाले लोगों के चेहरे जनता के सामने उजागर किए जाएं , जिससे इस बात का खुलासा हो कि कुछ लोग आखिर क्यों विधायक शिव अरोरा की छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।


ख़बर शेयर करे -