सीएम धामी से सीएम आवास पर नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की शिष्टाचार मुलाकात

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) राज्य के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की डीजीपी दीपम सेठ सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी दीपम सेठ को शुभकामनाएं दी और कहा राज्य में कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की ओर ले जाना है।

उन्होंने कहा कि पुलिस सशक्तिकरण के साथ उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए से भी जोड़ना है, राज्य सरकार का संकल्प है ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है जिसमें पुलिस की अहम भूमिका है उन्होंने कहा समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाना है और ड्रग्स माफिया और तस्करों को जेल में डालना है।

यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाना है , इसके साथ ही बहुत अन्य मुद्दों पर सीएम धामी और डीजीपी ने विचार विमर्श किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गहनता से विचार विमर्श किया, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर खास फोकस देने की बात कही, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इन सभी मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।


ख़बर शेयर करे -
See also  यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,शव मिलने से आसपास इलाके में फैली सनसनी