
किच्छा – (एम सलीम खान ब्यूरो) तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करंे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को राजीव गांधी कम्यूनिटी हॉल किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि जनता को अनावश्यक कार्यालयो के चक्कर न लगाना पड़े। जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें।
किच्छा में आयोजित तहसील दिवस में बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल निकासी, राशन कार्ड एवं राशन वितरण, भूमि विनियमितीकरण, अतिक्रमण, नाली निर्माण आदि से सम्बन्धित 108 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में ओम प्रकाश गुप्ता ने व्हील चेयर उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग को व्हील चेयर उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जय सिंह ने डेयरी खोलने हेतु सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिसपर डेयरी विकास विभाग को मौके पर जाकर सर्वे करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। दानिश मलिक की नहर कवरिगं में पानी की निकासी न होने सम्बन्धित शिकायत पर सिंचाई विभाग को समस्या के निस्तारण के उपरांत आगे कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। कौनेन पुत्र नन्हे शाह ने वार्ड नम्बर 16 विकास कालोनी में 400 मीटर की 20 फिट चौड़े मार्ग की मरम्मत कराने सम्बंधी समस्या पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता किच्छा को त्वरित गति से मरम्मत कराने के निर्देश दिए, कैलाश ने गोला नदी के कटान के दृष्टिगत सुरक्षा दीवार बनवाएं जाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को मौके पर जाकर सर्वे कर अधिक भू कटाव वाले क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाने हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, सर्वजीत सिंह की मैप करेक्शन की समस्या पर उप जिलाधिकारी किच्छा को मौके मुआयना कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए,महफुजी व शफीकन ने राशन कार्ड परिवर्तन व राशन न मिलने की समस्या दर्ज कराई,जिस जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए सुरजपाल ने अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने सौंदर्यीकरण के साथ ही पौधारोपण व झूले आदि लगाने का प्रस्ताव बनाकर कारवाई करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए, जिलाधिकारी ने पेंशन, विधुत बिल करेक्शन, शौचालय निर्माण, पेयजल कनेक्शन डेमिज लाइनों में सुधार आदि की समस्याओं का निस्तारण करने करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया उन समस्याओं को संबंधित विभागों को हस्तगत किया जा रहा है,उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से संबंधित अधिकारी तहसीलदार को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में पंजीकृत सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें, क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु समय-समय पर तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है, तहसील दिवस में समस्या जिला स्तर के अधिकारियों के सम्मुख आने से उनके द्वारा त्वरित निस्तारण किया जाता है, तहसील दिवस में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, विधुत, सहकारिता, कृषि,बाल विकास, पशुपालन,उधान, मत्स्य, समाज कल्याण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं की वृस्तित जानकारी दी गई और स्वास्थ्य महकमे ने जांच कर दवाईयां भी वितरित की।
इस दौरान तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, महाप्रबंधक उधोग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे,लघु सिंचाई सुशील कुमार, विधुत उमाकांत चतुर्वेदी खंड विकास अधिकारी अशित आनन्द, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ओपी सिंह तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुरमीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

