ऊधम सिंह नगर – जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं,एस एस पी मिश्रा ने अधीनस्थों पुलिस अफसरों की बैठक लेकर ज़रुरी दिशा निर्देश दिए हैं, जिले भर के आला पुलिस अफसरों को उन्होंने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाएं रखने के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा सभी थानों के प्रभारी लूट, चोरी महिला संबंधित उत्पीड़न जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई अमल लाएं एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जिले में संगीन मामलों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएं उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को भी बढ़ाया जाए।
नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि थाने आने वाले हर पीड़ित की फरियाद को लेकर गंभीरता से जांच करने के कारवाई में लाया जाए, उन्होंने जिले भर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा स्कूल कालेजों में छुट्टी के दौरान कड़ी नजर रखी जाएं और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए उन्होंने बाल शोषण पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए, उन्होंने कहा मासूम बच्चों के साथ होने वाले उत्पीड़न को गंभीरता से ले और संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
इसके अलावा उन्होंने जिले भर में ज्वैलरी शॉप पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए, और कहा कि सरकारी और गैर सरकारी बैंकों पर नजर रखी जाए उन्होंने कहा कि हर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएं और जो भी सीसीटीवी कैमरे बंद हो या खराब हो उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश जाएं, उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल लाएं, और संबंधित के खिलाफ कारवाई करे, इसके अलावा उन्होंने विभिन्न धार्मिक त्यौहार में सख्त सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
एम सलीम खान ब्यूरो