नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कार्यभार संभालते हैं वन तस्करों से सामना वन कर्मियों पर तड़तड़ाई गोलियां

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – बीते रोज जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले की कानून व्यवस्था को संभाल लिया लेकिन जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले की कानून व्यवस्था संभाली उनका सबसे पहले सामना वन तस्करों हुआ,तराई वन प्रभाग थाना गदरपुर अंतर्गत पीपल पड़ाव रेंज में एक वारदात हो गई,वन महकमे को जानकारी मिली थी कि करीब आधा दर्जन से अधिक वन तस्कर वनों से सागौन के पेड़ काटने आएं हैं वन विभाग की टीम और इन तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई,इस मुठभेड़ में रेंजर रुप नारायण गौतम फारेस्ट कमल सिंह और शुभम पर इन तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

 

गोलियों के छर्रे लगने से यह लोग घायल हो गए इस दौरान वन विभाग के सीओ रुप नारायण गौतम ने इसकी जानकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव की दी, जानकारी मिलते ही वन विभाग की एस ओ जी टीम मौके पर पहुंच गयी और उन्होंने इन तस्करों को घेरने का प्रयास किया खुद को घिराता देख इन तस्करों ने मौके का लाभ उठाते हुए फायरिंग करते जंगलों से भाग खड़े हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने पहले भी यह वन तस्करों से वन विभाग का आमना-सामना हुआ था जिसकी लिखित तहरीर दीं गई थी उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में सगत सिंह उर्फ संगी और कुलदीप गिरोह शामिल हैं, फायरिंग की घटना में घायल हुए लोगों को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चिकित्सकों ने घायल हुए लोगों को ख़तरे से बाहर बताया है मामले में मुकदमा दर्ज कराएं जाने की तैयारी शुरू कर दी गई, वहीं इन मामले की सूचना मिलने पर जिले के नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हास्पिटैलिटी घायल वन कर्मियों से मिलने पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली वहीं उन्होंने घायल हुए वन कर्मियों की कुशलता भी जानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

एम सलीम खान ब्यूरो


ख़बर शेयर करे -