भाजपा युवा मोर्चा लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज भट्ट ने सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती से की शिष्टाचार भेंट

ख़बर शेयर करे -

लाल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल लालकुआं के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष धीरज भट्ट ने आज सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर संगठनात्मक विषयों, युवा मोर्चा की आगामी गतिविधियों तथा क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

भेंट के दौरान धीरज भट्ट ने मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत किया जाए।

उन्होंने युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर सक्रिय रहने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने धीरज भट्ट को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा मोर्चा संगठन की रीढ़ होता है।

युवाओं की ऊर्जा, सोच और कार्यशैली से ही पार्टी की नीतियां जन-जन तक प्रभावी रूप से पहुंचती हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि धीरज भट्ट के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा मंडल लालकुआं संगठनात्मक रूप से और अधिक सक्रिय, सशक्त एवं जनसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट ने भवाली हादसे पर जताया गहरा दुःख, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर दिए सख्त निर्देश