अपराधियों की अब खैर नहीं उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में बोले अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) अपर पुलिस महानिदेशक डॉ वी मुरुगेशन आज रुद्रपुर के जिला पुलिस कार्यलय पहुंचे जहां उन्होंने उच्चस्तरीय अपराध समीक्षा बैठक, उन्होंने साफ कहा कि अपराधियों की खैर नहीं है विवेचना में कोताही बर्दाश्त नहीं है।

और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश दिए, विवेचनाओं को निष्पक्ष गुणवत्ता और समय पर निपटाने के निर्देश दिए ताकि अपराधियों को जल्द सजा मिल सकें उन्होंने वांछित और ईनामी अपाराधियो की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति बनाने और उसे युद्ध स्तर पर लागू करने के दिए गैंगस्टर एक्ट के तहत लंबित कार्रवाई को तुरंत पूरा करने और अपराधियों की अवैध संपत्तियों की कुर्की लगातार फोलोअप करने का आदेश दिया ताकि अपराधी आर्थिक रूप से कमजोर पड़े।

जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने अधीनस्थ थानों को केस डायरी का अवलोकन करने और कार्यप्रणाली का प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई, सभी लंबित वारंटों और कुरकियो की शत प्रतिशत तामील सुनिश्चित कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर आई सी सी सी रुद्रपुर का निरीक्षण किया उक्त समीक्षा बैठक ऊधम सिंह नगर में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस कार्यप्रणाली में दक्षता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, अपराधियों के लिए यह एक स्पष्ट आदेश है कि उन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जाएगा।

इस महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक में आई जी श्रीमती रिधिम अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर,अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ उत्तम सिंह नेगी ,अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह सहित सर्किलों के पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

See also  राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भारत नेपाल सीमा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा वर्चस्व बैठक आयोजित हुई

ख़बर शेयर करे -