आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी किरन पांडे विश्वास का नामांकन निरस्त सत्ता पक्ष पर लगाएं गंभीर आरोप – पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) बीते रोज पूरे दलबदल के साथ आम आदमी पार्टी की महिला मेयर प्रत्याशी किरन पांडे विश्वास ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिनकी स्कूटनी आज सुबह सुबह की गई तो निर्वाचन विभाग के अफसरों ने उनका नामांकन खारिज कर दिया।

और नामांकन जिस खामी के चलते खारिज किया गया उसे लेकर आम आदमी पार्टी की महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास ने जो कुछ कहा वे हैरतअंगेज है,दर असल उनके शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्रों में उनकी आयु को लेकर उनका नामांकन खारिज कर दिया है।

जबकि बकौल किरन पांडे विश्वास ने बताया कि उन्होंने इसके लिए निर्वाचन विभाग के अफसरों को शपथ पत्र दाखिल करने का आश्वासन दिया था लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने बिना किसी जानकारी के उनका नामांकन खारिज कर दिया और उन्हें कोई मौका नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को संदेह के दायरे में लेते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के लोग एक मात्र महिला उम्मीदवार से घबरा गये और एक षड्यंत्र कर उनका नामांकन खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को देश और उत्तराखंड की राजनीति में भागीदारी करने से रोक रही है क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि अगर महिलाओ ने राज्य की राजनीति में दिलचस्पी दिखाई तो उनके कारनामों का काला चिट्ठा आम जनता के सामने उजागर हो जाएगा, उन्होंने कहा कि मैं एक बंगाली समाज की बहु हूं और बंगाली वोटों पर डाका डालने के लिए उनका नामांकन खारिज कराया गया है।

उन्होंने कहा कि खैर जो पार्षद आम आदमी पार्टी से चुनाव लड रहे हैं उनकी जीत के लिए हर संभव प्रयास करेगी और उसके बाद जवाब दिया जाएगा, इस दौरान पार्षद पद के उम्मीदवार माजिद अली, तसलीम जहां, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -