
गदरपुर – (एम सलीम खान, संवाददाता) ऊधम सिंह नगर पुलिस ने चल रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार देर रात एक 25 हजार रुपये के इनामी और कई मामलों में वांछित आरोपी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, गदरपुर थाना क्षेत्र में चौकी गूलरभोज के पास चल रही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोकने का प्रयास किया गया, जिसके बाद उसने कथित रूप से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग किया, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगने की जानकारी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गुरबाज सिंह उर्फ मानू थाना गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता साहिब तथा यूपी के मिलक खानम (रामपुर) थाना क्षेत्र में दर्ज 17 से अधिक मामलों में वांछित रहा है। इन मामलों में हत्या का प्रयास, लूट, बलवा और अवैध हथियारों से जुड़े आरोप शामिल बताए जाते हैं।
पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2019 में नानकमत्ता साहिब क्षेत्र में थाना प्रभारी पर कथित फायरिंग से संबंधित मामला भी उसके खिलाफ दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और कई आपराधिक प्रकरणों में उसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को चिकित्सकीय उपचार मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग का दावा है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।


